top of page
Sep 3, 2023
गुरू
गुरू!
वह शख़्स, जो आपको उङने के लिए पंख दें!
गुरु!
वह महानात्मा, जो अपनी मेहनत भी आपके नाम कर दें
गुरू!
वह पुस्तक, जो आपकी सारी जिज्ञासाओं का हल दें
गुरू!
वह वाणी, जो आपकी सारी परेशानियों को एक मधुर संगीत में पिरो दें
गुरू!
वह घड़ी , जो कभी नहीं रूकती भले ही सारा संसार रूक जाए
गुरू!

वह चालक, जो समय से भी तेज़ चलकर आपको सशक्त बनाए
गुरू!
वह देवता, जो बिना माँगे ही अपना सब ज्ञान दे दे
गुरू!
वह तिजोरी, जो खुलते ही अपने अनमोल कल के पल दे दे
गुरू!
कौन है गुरू!
जो आपको स्वतंत्र बनाए
या
अपना ही भक्त बना ले?
गुरू
वह हैं गुरू,
जो आपको अपना भक्त बना कर भी
संसारी माया से दूर कर दे!


Ekansha Goyal
Ekansha is a student of grade X. She is an avid reader and a keen poetess. Her write-ups usually express-‘both sides of the same coin’. She also loves exploring new things.
Read more from Elvira's Blog
bottom of page





