top of page
May 25, 2023
सौ रास्ते हैं प्यार के
सौ रास्ते हैं प्यार के
सौ रास्ते हैं नफरत के
किसको चुनें, किसको ना चुनें
ये तय करें बिन उलझन के
दिल है, या दिल नहीं
ये तय करें बगैर दिल की इजाज़त के
किस रास्ते मैं चली
किस रास्ते मैं मुड़ी
जो मिला नहीं उसको
किस्मत मान लिया

जो मिल गया उसको
खुदा की बक्शीश मान लिया
सौ रास्ते हैं प्यार के
सौ रास्ते हैं नफरत के
किस रास्ते से जाऊँ
किस रास्ते से मुड़ूँ
ये तय करना अभी बाकी है
मेरे हाल-ऐ-दिल का किस्सा
तुमको सुनना अभी बाकी है
दिल है या दिल नहीं
ये तय करना अभी बाकी है
दिल की आड़ में ये दिक्कत छुपाना बाकी है।


Navni Tandon
Navni Tandon, works as a professional Content Writer in a private company. As a teenager, she was inclined towards writing, which metmorphosed into her dream of becoming a public writer.
Read more from Elvira's Blog
bottom of page





