top of page
Mar 25, 2024
नारी
वीरता की मिसाल बनी, हर नारी की कहानी है,
सृष्टि की जननी, साहस की रानी है।
शक्ति का वह अवतार, नहीं किसी से हारी,
अपने सपनों की, हर नारी एक सवारी।
धैर्य और प्रेम की, वह एक अनूठी मिसाल,
संघर्षों में भी, वह बनी रही विशाल।

हर बेटी, हर माँ, हर बहन में वही शक्ति,
जो बना दे इस धरा को स्वर्ग से भी अक्षित।
तो याद रखना, जब भी कथा वीरता की गाई जाए,
हर नारी के साहस की, फिर से कहानी बनाई जाए।
क्योंकि उस नारी में भी वही ज्वाला थी,
"खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।"


Saniya Jha
Saniya Jha, thrives on “do first, think later” philosophy. In her leisure moments, she engages in watching movies and reading. When life’s a mess, she knows the answer: coffee first, problems later.
Read more from Elvira's Blog
bottom of page





